रेवाड़ी गैंगरेप : संघर्ष समिति ने बुलाई 100 गांवों की महापंचायत

10/2/2018 1:48:18 PM

रेवाड़ी(वधवा): कनीना से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर कोसली में बनी जन संघर्ष समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कोसली में 100 गांवों के सरपंच-पंचों की महापंचायत बुलाई गई जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मेजर डा. टी.सी. राव ने की। महापंचायत में सर्वसम्मति से मांग की गई कि गैंगरेप पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और यह केस नारनौल के स्थान पर रेवाड़ी में चलाया जाए। पीड़िता को पुलिस में सम्मानजनक पद दिया जाए। 

महापंचायत में भाईचारा कायम रखने के लिए जोर दिया गया। महापंचायत में डा. टी.सी. राव ने कहा कि आज ही समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मांग की गई है कि पीड़ित परिवार पर किसी तरह का दबाव न पड़े, इसके लिए उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। लड़की को पुलिस में सम्मानजनक पद देकर उसे समाज में जीने का हक दिया जाए। पीड़िता की काऊंसिलिंग भी की जाएगी, ताकि वह जल्दी से जल्दी सदमे से बाहर आ सके। इसके साथ ही समिति की ओर से गांव-गांव में मिशन संस्कार के तहत प्रोजैक्टर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। जिससे युवाओं को अच्छे संस्कार मिल सके। कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि 6 अक्तूबर को हाईकोर्ट के न्यायाधीश अदालत के निरीक्षण के लिए कोसली आ रहे हैं। हमारा एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा। 

Deepak Paul