रेवाड़ी गैंगरेप: महापंचायत के फैसले पर अाज कोसली बंद

9/19/2018 10:56:52 AM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती):  कोसली गैंगरेप मामले के विरोध में महापंचायत फैसले के बाद अाज कोसली पुरी तरह से बंद  है। विभिन्न संगठनों के युवाओं व बुजुर्गों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया और सरकरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग है कि अारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फंदे पर लटकाया जाए। 

प्रदर्शनकारियों ने कोसली के एसडीएम उतम सिंह को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। युवाओ ने मांग की है की लाडो को सरकार में सम्मानित पद और उन दरिंदो को फ़ास्ट ट्रक कोर्ट के तहत फांसी की सजा सुनाई जाए। इसके अलावा मामले में जिन पुलिस अधिकारियों ने लापरवाही बरती है उन्हें पद से हटाया जाए। 

गौरतलब है कि सोमवार को कोसली तहसील परिसर के पार्क में 25 गांवों की पंचायत का आयोजन जाहिदपुर के पूर्व सरपंच हंसराज की अध्यक्षता में किया गया। पंचायत में मामले को लेकर 19 सितंबर को ‘कोसली बंद’ करने और 21 सितंबर को क्षेत्र के गांवों की एक महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया।इस महापंचायत में एक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा, जो इस तरह के मामलों का संज्ञान लेगी।

पंचायत में यह आरोप भी लगाया गया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही आरोपी भागने में कामयाब हुए। 


 

Deepak Paul