रेवाड़ी गैंगरेप: पीड़िता की मां ने लौटाई मदद राशि, कहा- चेक नहीं, इंसाफ चाहिए(VIDEO)

9/16/2018 12:20:06 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी गैंगरेप मामले को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस के अारोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित है। गतदिवस नारनौल के सीजेएम विवेक यादव पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को खास मदद के तौर पर दौ लाख का चैक सौंपा था। जिसे पीड़ित की मां ने लौटा दिया है। उनका कहना है कि उन्हें चैक नहीं बल्कि इंसाफ चाहिए। 

रेवाड़ी गैंगरेप: परिजनों को दो लाख चेक सौंपा गया, पिछड़ा आयोग की चेयरपर्सन भी मिली

इस दौरान पीड़ित मां ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है सरकार केवल उनकी बेटी की आबरू की कीमत लगा रही है। बेटी को अभी तक उचित इलाज नहीं दिया गया। इलाज के नाम पर केवल बेटी को बूचड़खाने मे लाकर पटक दिया गया। वारदात के बाद अभी तक बेटी से मिलने नहीं दिया गया है। जब भी मिलने जाते हैं तो डॉक्टर डिप्रेशन में रहने की बात कहकर टाल देते हैं। 

Deepak Paul