रेवाड़ी गैंगरेप: अारोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस टीम सम्मानित

9/28/2018 1:09:36 PM

 रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी गैंगरेप का पर्दाफाश कर अारोपियों  को गिरफ्तार करने वाले पुलिस जवानों को विभाग द्वारा फूल मालाओं तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर एक सम्मान समारोह का अायोजन किया गया, जिसमें  आरोपियों को दबोच कर उनके सही ठिकाने भेजने वाली टीम को एसआईटी प्रमुख एवं एसपी नूंह नाजनीन भसीन ने सर- अाखों पर बिठाया। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस जवानों को सम्मनित किया गया है उन्होंने रात -दिन जागकर घर की परवाह किये बिना अारोपियों की गिरफ्तारी में अहम रोल अदा किया है जिसके चलते इनको सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों - जवानों के अलावा सरपंच , जिला पार्षद , नपा चेयरपर्सन , मार्केट कमेटी चैयरमेन , अधिवक्तागण , अधिकारियों को सम्मान समारोह में दावत दी गई। 




पत्रकारवार्ता के दौरान नाजनीन भसीन ने अपनी तमाम टीम की दिल खोलकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि डीजीपी एवं आईजी रेवाड़ी रेंज श्रीकांत जाधव, एडीजीपी अनिल राव, डीजीपी बी एस संधू के सहयोग और मार्गदर्शन को भी याद किया जाएगा।



इसके अलावा रेवाड़ी के जानकार लोगों से भी मदद मिली। उन्होंने कहा कि शुरुअाती जांच में हमारे उपर बहुत दबाव था, लेकिन भरोसे लायक अधिकारियों को एसअाईटी में शामिल किया गया, हालाकति कई बार इस मामले में निराशा हाथ लगी। बावजूद इसके साथी कर्मियों ने हिम्मत दी, जिसके दम पर ही अारोपी गिरफ्त में अा सके। 

Deepak Paul