वर्षों बाद इस गांव को मिली शर्मिंदगी से मुक्ति, बदला नाम (VIDEO)

6/2/2018 3:37:22 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कई गांवों के नाम बदलने के साथ रेवाड़ी के गांव लूला अहीर का नाम बदलकर कृष्ण नगर करने की स्वीकृति दे दी है। ग्रामीणों ने सरकार का अाभार व्यक्त कर कहा कि अब उन्हें शर्मिंदगी महसूस करने वाले गांव के नाम से मुक्ति मिल गई है। 

गांव के सरपंच अौर ग्रामीणों का कहना है कि वे नहीं जानते कि उनके बुजुर्गों ने गांव का नाम लूला अहीर क्यों रखा था। उन्हें गांव का नाम बताने में बड़ी शर्मिदगी महसूस होती थी। इतना ही नहीं गांव का नाम बताने पर सामने वाला व्यक्ति मजाक बनाता था। गांव की बहन-बेटियों को तो नाम बताने में ज्यादा शर्म महसूस होती थी। 

सरकार की तरफ से ऐसे गांव के नाम बदलने के लिए पंचायत से रेजुलेशन मांगे थे जिसमें कोसली के लूला अहीर गांव की पंचायत ने देव नगर रखने की मांग की थी। लेकिन देव नगर नाम किसी अन्य गांव को दे दिया गया। अब सरकार ने गांव का नाम बदलकर कृष्ण नगर करने को स्वीकृति दे दी है। सरकार के इस फैसले से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
 

Nisha Bhardwaj