Rewari: किराना दुकान में आगजनी, 20 लाख रुपये का नुकसान; दुकानदार बोला- रंजिश के चलते पहुंचाया नुकसान
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 04:26 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : कालका रोड स्थित भूरानन्द बगीची के पास शनिवार देर रात एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा परचून का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार ने लगभग 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 5 बजे तक आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था। दुकानदार ने आगजनी के पीछे रंजिश की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि किसी ने दुकान की दीवार में छेद करके आग लगाई। घटनास्थल से एक लोहा काटने वाली आरी भी बरामद हुई है।
दुकानदार ने बताया कि स्थानीय मंदिर के महंत के साथ किराए को लेकर विवाद चल रहा था और इसी रंजिश के चलते दुकान को नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं, मंदिर के महंत ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि यह झूठा इल्जाम है और उनकी किसी तरह की कोई रंजिश नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।
मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।