हिमाचल एक्सप्रेस के इंजन से टकराया नई पटरी का टुकड़ा, बैटरी बॉक्स टूटा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:18 PM (IST)

डेस्कः रेवाड़ी में बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल, हरी नगर में पटरियों के पास नई पटरियां पड़ी थी। ट्रेन के इंजन से नई पटरी की टुकड़ी टकरा गई। इसके कारण हिमाचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई।

जानकारी के अनुसार हिमाचल एक्सप्रेस में नई पटरी की टुकड़े के टकराव से इंजन का बैटरी बॉक्स टूट गया। इसकी वजह से कुछ समय तक रेल यातायात प्रभावित रहा। बाद में इंजन बदला गया और ट्रेन को रवाना किया गया। 

गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद कई यात्री ऑटो पकड़कर वहां से रवाना हुए। इस दौरान ऑटो चालकों ने मौके का फायदा उठाते हुए दोगुने दाम वसूले। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static