नक्सली हमले में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, आज होगा अंतिम संस्कार

11/10/2018 1:14:25 PM

रेवाड़ी: छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में 8 नवंबर को नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में कोसली के छब्बा गांव निवासी BSF के जवान राजकुमार शहीद हो गए। दरअसल, यहां होने वाले चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते उनकी एक टुकड़ी डयूटी पर तैनात थे। तभी वह नक्सलियों द्वारा आईईडी से किए गए ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां इस जांबाज जवान ने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। परिवार वालों का कहना है कि राजकुमार की ड्यूटी झारखंड में थी, लेकिन चुनाव की वजह से उनकी ड्यूटी छत्तीसगढ़ में लगी थी।

बीएसएफ अधिकारियों द्वारा सूचना मिलते ही परिजन रात को ही रायपुर के लिए चले गए थे। बाद में जवान का 20 वर्षीय बेटा मोहित व अन्य परिजन रायपुर के लिए रवाना हो गए। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को गांव में पहुंचने की संभावना है जहां पर सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Rakhi Yadav