Rewari: बच्चों से भरी स्कूल बस खंभे से टकराई, बड़ा हादसा टला, 7 घंटे बिजली रही बाधित

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 07:48 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस नंदरामपुर बास रोड पर अचानक बिजली के खंभे और पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टूट गया और पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब 7 घंटे तक ठप रही। गनीमत रही कि बस में करंट नहीं दौड़ा और सभी बच्चे सुरक्षित रहे। 

जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह उस समय हुई जब निजी स्कूल की बस करीब 40 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे व पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

बाधित रही बिजली आपूर्ति

सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस व बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। टूटे खंभे की वजह से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों में कामकाज प्रभावित हुआ। 

नहीं हुआ मामला दर्ज

बिजली निगम अधिकारियों के अनुसार हादसे में करीब 20 से 21 हजार रुपए का नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई स्कूल प्रबंधन द्वारा कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि चूंकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और नुकसान की भरपाई हो चुकी है, इसलिए किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static