रेवाड़ी स्कूल अपग्रेडेशन मामला, हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को नोटिस

6/2/2017 10:01:42 AM

चंडीगढ़(बृजेन्द्र):रेवाड़ी के एक गवर्नमैंट हाई स्कूल की अपग्रेडेशन की मांग को लेकर बीते 14 मई को 45 डिग्री गर्मी में प्रदर्शन कर चर्चा में आए मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर गत दिवस सुनवाई हुई। इस दौरान याची एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी ने दलीलें पेश की। जिस पर कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट की डिविजन बैंच ने हरियाणा सरकार को मामले में 9 अगस्त के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

याचिका में हरियाणा सरकार को इसके चीफ सैक्रेटरी के जरिए, डिपार्टमैंट ऑफ एजुकेशन के सैक्रेटरी एजुकेशन, डिपार्टमैंट ऑफ वूमैन एंड चाइल्ड डिवैल्पमैंट के प्रिंसिपल सैक्रेटरी समेत डी.सी. रेवाड़ी, डी.सी. पलवल, डी.सी. गुरुग्राम समेत यूनियन ऑफ इंडिया को पार्टी बनाया है। मांग की गई है कि प्रतिवादी पक्ष को आदेश दिए जाएं कि संबंधित ग्रामीण स्कूल के अपग्रेडेशन को लेकर आंदोलन कर रही गर्ल्स स्टूडैंट्स के स्वास्थ्य और कल्याण की ओर ध्यान दें। साथ ही उनकी मांग को लेकर गर्ल्स स्टूडैंट्स ने बीती 14 मई को गोठड़ा टप्पा दाहिणा गांव, रेवाड़ी में गवर्नमैंट हाई स्कूल के बाहर धरना भी दिया था।