Rewari: कमरे में रहने वाले ही बनें हत्यारे, साथी को उतार दिया मौत के घाट, दोनों काबू
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:23 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के बावल औद्योगिक क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर केस को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अब इस केस के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी यूपी के सुलतानपुर निवासी विनोद और शन्नी यादव हैं। दोनों आरोपी मृतक राकेश के साथ ही रहते थे। पुलिस ने दोनों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने प्रेसवार्ता में बताया कि 3 सितम्बर को करनावास के पास राकेश (35) का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान नहीं होने के कारण नागरिक अस्पताल में रखवाया गया था। बाद में जब शव की शिनाख्त हुई तो जांच की दिशा ही बदल गई। हत्या करने वाले दोनों युवक राकेश के साथ एक ही कमरे में रहने वाले थे।
कमरा खाली करना बना हत्या का कारण
डीएसपी ने बताया कि मृतक और आरोपी तीनों बावल इंडस्ट्रियल एरिया की अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। कुछ समय पहले जब मकान मालिक ने कमरा खाली करा लिया तो दोनों को लगा कि यह सब राकेश की वजह से हुआ है। इसी रंजिश को लेकर दोनों ने हत्या करने की साजिश रच डाली।
हत्या से पहले शराब पार्टी
दोनों आरोपियों ने राकेश को करनावास बुलाया, जहां तीनों ने बैठकर शराब पी। बाद में दोनों विनोद और शन्नी ने मिलकर राकेश का पहले गला दबाया फिर चेहरे पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों शव को वहीं फेंक कर फरार हो गए थे। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)