आज मिलेगी रेवाड़ी को सौगात, 5 विकास योजनाओं व 14 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

11/26/2021 11:15:46 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आज को बावल में आयोजित विकास रैली में जिला रेवाड़ी वासियों को करोड़ों रुपए की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन व विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर तोहफा देगे।मुख्यमंत्री मनोहर लाल बावल में आयोजित विकास रैली में राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कालेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक,  गांव रामपुरा व गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन, बावल रेलवे स्टेशन रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज व सीसीएस एचएयू कृषि कालेज बावल स्थित ब्वायज होस्टल की विकास योजनाओं का उद्घाटन कर जिले की जनता को समर्पित करेगें। 

मुख्यमंत्री भडंगी राजगढ़ से धारण फिरनी, नंदरामपुरबांस-जड़थल से नंदरामपुरबास गढ़ी, राजगढ़ से कुतीना राजस्थान बोर्डर, काठूवास से बोलनी, रेवाड़ी कोटकासिम रोड़ से लौधाना तथा खेड़ी मोतला वाटर वर्क्स से लोक निर्माण रोड़ तक गढ़ी से बग्थला सडक़ निर्माण कार्य, करावरा मानकपुर से नूरपुर, नांगल कुमरोधा से मोतला कलां व शादीपुर से जखाला की ढाणी तक सडक़ मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त राजकीय महिला महाविद्यालय बावल के नए भवन का निर्माण, रेवाड़ी-शाहजांहपुर रोड का चौडीकरण, लेवल क्रासिंग 61 रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन क्रासिंग पर चार मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज तथा गांव रामपुरा में वेयरहाउस कॉम्पलैक्स व ऑयल मिल विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेगें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha