DC आवास के सामने लहरा रहा फटा तिरंगा, समाजसेवियों में रोष

5/10/2017 2:56:21 PM

पलवल (दिनेश कुमार):यूं तो पलवल जिले में तिरंगे का अपमान होना कोई नई बात नहीं है। पिछले 10 सालों में पलवल में तिरंगे का अपमान होता आया है। एक बार कुछ एेसा ही यहां देखने को मिला, 100 फुट ऊंचाई वाला यह तिरंगा जिला उपायुक्त निवास के ठीक सामने मैला व फटी अवस्था में देवी लाल पार्क में करीब 24 घंटे से लहरा रहा है,लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसे दुरुस्त करने की कोशिश नहीं की। इसको लेकर जिला के लोगों और समाजसेवियों में रोष बना हुआ है। 

सरकार में पूर्व सांसद नवीन जयहिंद ने इस राष्ट्रध्वज को लगाने का काम किया था। बाद में इस राष्ट्रध्वज को हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने देवीलाल टाऊन पार्क में लगाने काम किया। तिरंगे का इस तरह से अपमान होने पर अब तक डीसी साहब का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

दूसरी ओर समाजसेवी दीपक मित्तल का कहना है कि कई दिनों तक पलवल में राष्ट्रध्वज का अपमान होता है और कई बार तो गायब भी हो जाता है। जिसे लगवाने के लिए पलवल के समाजसेवियों को अनशन तक करने पड़े हैं।

जिलाउपायुक्त सहित कई जगहों पर राष्ट्रध्वज के अपमान की शिकायत भेजी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।