चालकों के लिए खतरा बना निर्माण कार्य, रोज हो रहे हादसे

7/26/2019 5:42:49 PM

सोनीपत(पवन राठी): सरकार द्वारा अक्सर लोगों को सहूलियते देने की बात की जाती लेकिन कभी-कभी ये दावेे बस खोखले रह जाते है। दिल्ली से पानीपत तक नेशनल हाइवे का काम सरकार ने कुछ समय पहले शुरु किया था जो अब लोगों के लिए हादसों का कारण बनता जा रहा है। ताजा मामला सोनीपत के राई एजुकेशन सिटी के पास सामने आया है। जहां पर एक गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को घुमा दिया और वह निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए खोदे गए सड़क पर जा गिरा। ट्रक आधे  से ज्यादा सड़क में धस गया


रोजाना इसी तरह हादसे हो रहे हैं। ट्रक चालक चमन लाल ने बताया कि वह सामान लेकर गाजियाबाद जा रहा था और एनएचआई की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है क्योंकि रोड को बनाने के लिए उखाड़ा गया है लेकिन इसका काम नहीं किया जा रहा है जिसके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं 

 

Isha