भारत केसरी दंगल की विजेता रितु दलाल का अखाड़े में जोरदार स्वागत

4/30/2017 1:36:19 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़):बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव की बहू महिला पहलवान रितु दलाल ने महिला वर्ग का भारत केसरी खिताब जीता है। मिली जानकारी के अनुसार रितु ने ये खिताब अम्बाला में हुए सरकार के दंगल में हासिल किया था। बहादुरगढ़ के बुल्लड़ अखाड़ा में पहुंचने पर पहलवान रितु का जोरदार स्वागत किया गया। रितु ने 63 किलो भार वर्ग में संगीता फौगाट को हराकर ये खिताब जीता था। 

गोल्ड और सिल्वर मैडल भी हासिल कर चुकी हैं रितु
रितु नेश्ननल और एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीत चुकी है। फिलहाल रितु दिल्ली में होने वाली एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी हुई है। वह प्रदेश और देश का नाम रौशन करना चाहती हैं।

गांव की बहू ने पहली बार पहलवानी में गाड़ा झंडा 
मांडोठी गांव को पहलवानों का गांव भी कहा जाता है। यहां के पुरुष पहलवानों ने तो देश और विदेश में अनके उपलब्ध्यिां हासिल की हैं। लेकिन ये पहली बार है कि गांव की किसी बहू ने पहलवानी में झंडा गाड़ा हो। गांव की बहू अंतरराष्ट्रीय पहलवान रितु ने 10 लाख के इनामी भारत केसरी दंगल को जीतकर महिला भारत केसरी का खिताब भी हासिल किया है। रितु दलाल ने 63 किलो भार वर्ग में संगीता फौगाट को हराकर खिताब जीता है। अब रितु का अगला लक्ष्य दिल्ली में होने वाली एषियन कुष्ती चैम्पियनषिप में सोना जीतकर गांव ,प्रदेष और देष का नाम रौषन करना है।

अखाड़े में पहुंचने पर रितु दलाल का जोरदार स्वागत
बहादुरगढ़ के पहलवान बुल्लड़ के अखाड़े में पहुंचने पर रितु दलाल का जोरदार स्वागत किया गया। पहलवान विरेन्द्र बुल्लड़ ने रितु की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रितु सभी महिला पहलवानों के लिए आदर्श बनकर उभरी है। उन्होंने बताया कि बहू की इस उपलब्धि पर पूरा गांव खुश है। अब गांव की बेटियां भी पहलवानी में नाम ऊंचा करने के लिए प्रेरित होगी।

रितु दलाल की उपलब्धियां
-अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान रितु दलाल ने इससे पहले जूनियर नेश्नल में गोल्ड
-कैडेट नैषनल में गोल्ड
-ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड
-सीनियर नेषनल में सिल्वर
-जूनियर एषियन चैम्पियनषिप में सिल्वर और कैडेट एशियन चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मैडल जीता है।