कोहरे का कहर: बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, बस पलटी(VIDEO)

1/19/2020 6:25:26 PM

पानीपत (सचिन नारा): पहाड़ों पहाड़ो में हो रही बरसात व प्रदेश में हुई ओलावृष्टि के कारण देश के साथ उत्तर भारत में भी ठण्ड का कहर बढ़ रहा है। साथ ही कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है। घने कोहरे के चलते पानीपत नेशनल हाइवे पर गांव झटीपुर के पास एक के बाद एक कई गाडिय़ां टकरा गई। इस बीच एक बस ने कार में टक्कर मारी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और बस व कार में सवार यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर सुदीप सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 7 यात्रियों को चोटें आई है जबकि 2 को हालात गंभीर है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की प्राइवेट बस में सवार होकर यात्री अमृतसर से दिल्ली जा रहे थे, बस में सवार सभी यात्री साऊथ इंडिया के रहने वाले थे, फिलहाल, घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Shivam