करनाल नेशनल हाइवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा...दो युवकों की गई जान

5/13/2023 11:08:11 AM

करनाल : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां करनाल जिले में सड़क हादसा हो गया जिसमें दो युवकों की जान चली गई जबकि तीन घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। 


चंडीगढ़ से पानीपत की तरफ जा रही थी कार 


दरअसल यह हादसा करनाल के मधुबन के पास सुबह के समय हुआ। जब एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसमें पांच लोग सवार थे, जो कि पानीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गाड़ी चंडीगढ़ से पानीपत की तरफ नेशनल हाईवे 44 पर जा रही थी, लेकिन अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते गाड़ी नेशनल हाईवे से सर्विस रोड पर आ गई। इस दौरान नेशनल हाईवे पर डिवाडर पर लगे एंगल भी गाड़ी के अंदर घुस गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।


क्रेन की मदद से कार को किया गया साइड 

वहीं परिवार वालों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई। कार को नेशनल हाईवे से क्रेन की मदद से साइड किया गया, ताकि कोई और हादसा ना हो। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझाता है कि नेशनल हाईवे हो या स्टेट हाईवे। गाड़ी आराम से चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों को होने से रोका जा सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana