सड़क हादसा : टूटे पुल से नीचे गिरी टैक्सी, चालक की मौत

1/17/2021 10:04:37 AM

पटौदी : पहाड़ी रेलवे ऑवरब्रिज को बनाने में बरती जा रही कोताही की कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। शनिवार को घने कोहरे के कारण टूटे हुए पुल से एक स्विफ्ट गाड़ी नीचे आ गिरी, जिससे चालक मौके पर ही मौत हो गई।  मृतक के भाई ने इस संबंध में पुल बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके द्वारा पुल पर चढऩे से पहले कोई बोर्ड नहीं लगाया था और लापरवाही बरती गई थी।

पुलिस में दी शिकायत के अनुसार रणसिंह पुत्र महावीर यादव निवासी गांव बगथला थाना कसौला जिला रेवाड़ी ने कहा कि उसका छोटा भाई दिनेश कुमार टैक्सी चलाता था तथा शनिवार की सुबह 06.30 अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर लेकर रेवाड़ी होते हुए गुडग़ांव जा रहा था। 8 बजे टैलीफोन पर सूचना मिली कि गांव पहाड़ी के फ्लाईओवर से गाड़ी नीचे गिर गई है। सूचना मिलते ही मैं अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ सरकारी अस्पताल पटौदी पहुंचा जहां पर मेरे भाई दिनेश कुमार की बॉडी स्ट्रैचर पर रखी थी। मेरे भाई के सिर व चेहरे पर चोट लगी हुई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। 

Manisha rana