सड़क हादसे ने छीना भतीजा तो शुरू किया सड़क सुरक्षा अभियान, मिला राष्ट्रीय सम्मान

1/20/2021 10:55:34 AM

हिसार (ब्यूरो) : सड़क हादसे में 19 वर्षीय भतीजे की मौत से चाचा को ऐसा सदमा लगा कि उसने सड़क सुरक्षा से जुड़ा अभियान ही छेड़ दिया। हादसे में किसी की मौत न हो इसी को ध्यान में रखते हुए गांव पाबड़ा वासी शमशेर कुंडू पिछले 4 साल से इसी काम में जुटे हुए हैं। अब उनको केंद्र सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। शमशेर सिंह कुंडू ने यह सम्मान भी अपने दिवंगत भतीजे नवीन कुंडू के नाम किया है। 18 जनवरी को केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में नवीन कुंडू  वैल्फेयर रोड से टी-सोसायटी को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जनरल वी.के. सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। 

ट्रैक्टर की टक्कर से हुई थी नवीन की मौत
सम्मान प्राप्त करने के बाद शमशेर सिंह कुंडू ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भतीजा नवीन 8 सितम्बर 2016 को बाइक पर खेत की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने नवीन को टक्कर मार दी, जिसके 2 दिन बाद नवीन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद उसने अपने भतीजे की याद में वैल्फेयर सोसायटी शुरू करके सड़क सुरक्षा से जुड़ा अभियान शुरू किया, ताकि किसी को हादसे में अपनी जान न गंवानी पड़े। शमशेर कुंडू पिछले 4 साल से लोगों को सड़क नियमों के बारे में जागरूक कर रहे हैं और इसके लिए स्कूलों में अभियान चलाए हुए हैं।

Manisha rana