पलवल में घटिया सामग्री से किया जा रहा था सड़क निर्माण कार्य, मंत्री ने मौके पर पहुंचकर दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:32 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल नगर परिषद द्वारा गांव धोलागढ़ में 32 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से की। मंत्री गौरव गौतम मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें घटिया साम्रगी लगाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

स्थानीय निवासी व भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा सहित लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से की है और उन्होंने स्वयं मौके पर पहुँचकर अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए है।

PunjabKesari

लोगों का कहना है कि सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके सरकार के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि अगर घटिया सामग्री लगाकर बनाई जाने वाली सड़क 6 महीने भी नहीं चलेगी।

PunjabKesari

सख्त कार्रवाई की जाएगी- मंत्री

वहीं हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम का कहना है कि गांव धोलागढ़ में बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी और उस शिकायत पर वह स्वयं गांव में सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण कर इसकी जांच करें और दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static