आधे घंटे में सड़क की धूल होगी साफ, निगम को मिली नई रोड स्वीपिंग मशीन

12/19/2019 11:32:22 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : धूलकण की वजह से शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फरीदाबाद नगर निगम में नई डस्ट स्वीपिंग मशीन भेजी है। इस मशीन के जरिए निगम सड़कों से धूल साफ करने का काम करेगा। ताकि प्रदूषण को रोका जा सके। नगर निगम एसडीओ नवल सिंह ने बताया कि अभी तक सड़कों से धूल हटाने के लिए निगम को किराए की मशीन लेनी पड़ती थी। वहीं टैंकरों से छिड़काव करना पड़ता था।

इस मशीन के जरिए करीबन आधा घंटे में दो से तीन किलोमीटर में सड़कों की धूल अच्छी तरह साफ हो जाएगी। नवल सिंह के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा सभी नगर निगम मेंं एक-एक मशीन को भेजा गया है। वहीं मशीन के कागज नगर निगम में नहीं पहुंचे है। इसलिए इसको सड़क पर नहीं उतारा गया है। कागज आते ही गाड़ी सड़क से धूल साफ करने का काम शुरू कर देगी। मशीन को अभी नगर निगम सभागार परिसर में खड़ा किया गया है। 

Isha