हिरासत में लिए गए धरती पुत्रों को लेकर किसानों का रोड जाम, रिहा करने की उठाई मांग

10/7/2020 4:03:48 PM

सिरसा (सतनाम): सिरसा में पुलिस द्वारा धरने से हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करने की मांग को लेकर आज कुछ किसानों ने नेशनल हाईवे 9 पर गांव साहुवाला के पास धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने हाईवे की एक सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार ने अगर हमारे साथियों को रिहा नहीं किया तो वह पूरे हाईवे पर जाम लगा देंगे।



बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा में किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है, सिरसा में कल किसान दुष्यंत चौटाला की कोठी का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन वहां पर उन्हें पुलिस के आंसू गैस के गोलों और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गुस्साए किसानों ने देर शामसिरसा बरनाला हाईवे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है। 



किसान भूमणशाह चौक पर डटे रहे, मगर बुधवार सुबह पुलिस इन्हें खदेड़ने में कामयाब रही। स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव भी यहां धरना देने के लिए पहुंच गए थे। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कुल 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचा दिया।
 

vinod kumar