हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का धरना समाप्त, नहीं होंगे 365 चालक रिलीव

5/12/2018 12:56:24 PM

चंडीगढ़: हरियामा रोजवेज के कर्मचारियों के कड़े रुख के बाद अाखिरकार महानिदेशक बैकफुट पर अाना ही पड़ा। 365 चालकों को नौकरी से हटाने के अपने फरमान पर उन्हें रोक लगानी ही पड़ी। डिपो महाप्रबंधकों के चालकों के हटाने के अादेशों के साथ ही हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अांदोलन का एलान कर दिया था। चालकों ने हटाने पर चक्का जाम की चेतावनी दी थी। इससे पहले कि डिपो महाप्रबंध्क चालकों को हटाने की कार्रवाई शुरु करते सभी कर्मचारी यूनियनों ने एकजुट होकर डिपो और सव डिपो पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले महानिदेशक के खिलाफ नारेबाजी की गई। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को भी यूनियन ने चक्का जाम की सूचना भी भेजी गई।

इसलिए पंवार ने महानिदेशक विरकास गुप्ता को अादेशों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिन्हें गुप्ता को हालात के मद्देनजर मानना पड़ा। सयुक्त संघर्ष समिकि के इंद्र सिंह बधाना, विरेंद्र सिंह धनखड़, सरबत सिंह पुनिया ने कहा कि महानिदेशक की नतामनाशाही व 365 चालकों को नौकरी से निकालने के विरोध में सभी डिपो व सब डिपो में प्रदर्शन किया गया

Deepak Paul