रोडवेज को नहीं मिल रहे यात्री, सड़क पर उतरी सिर्फ 24 बसें

6/28/2020 12:04:38 PM

सोनीपत : अनलॉक-1 लागू हुए लगभग 1 महीना बीतने वाला है। परंतु अभी भी रोडवेज विभाग को यात्रियों की कमी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को भी विभिन्न रुटों पर सोनीपत बस अड्डे से महज 24 बसों को ही चलाया गया। जिसके अंतर्गत सोनीपत से आगरा, सोनीपत से रोहतक, सोनीपत से पानीपत, सोनीपत से पंचकूला, सोनीपत से गोहाना आदि रुट शामिल रहे। बस अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों को मुंह पर मास्क लगाकर रखना और सोशल डिस्टैसिंग के नियमों की पालना करना अनिवार्य किया गया है। 

रोडवेज विभाग ने फैक्ट्रियों में किराए पर भेजी 11 बसें: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण करीब 2 माह तक रोडवेज की बसें पूरी तरह से बंद रही। वहीं अनलॉक 1 में भी यात्रियों की पर्याप्त संख्या न होने की यात्रियों की पर्याप्त संख्या न होने की वजह से चुनिंदा रुटों पर ही औसतन हर रोज 22 से 26 बसें ही सड़क पर उतर पा रही है। ऐसे में रोडवेज विभाग ने आमदनी को बढ़ाने के लिए फैक्ट्रियों में किराए पर बसें भेजना शुरु की है। शनिवार को भी 11 बसों को किराए पर भेजा गया। इसके अतिरिक्त रोडवेज की पांच बसें मेडिकल टीमों के लिए उपलब्ध कराई गई। 

Edited By

Manisha rana