हरियाणा में रोडवेज की बस का एक्सीडेंट: पेड़ से टकराई बस, आधा घंटा फंसा रहा चालक

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 07:56 AM (IST)

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर सनियाना गांव के भाखड़ा नहर के नजदीक मोड पर हरियाणा रोडवेज की बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक रमेश कुमार समैण ड्राइवर कैबिन में ही फंस गया। यह बस फतेहाबाद डिपो की है। इस हादसे में कई सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। बस के एक्सीडेंट के बाद उकलाना- भूना रोड पूरी तरह से जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। 
 
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उकलाना, हिसार व भूना आदि जगह उपचार हेतु रवाना किया। बस चालक रमेश कुमार समैण को बस के अगले हिस्से को लोगों ने लोहे की रॉड में इत्यादि से तोड़कर करीब आधे घंटे बाद बाहर निकाला। परंतु चालक की एक टांग टूट गई। जिसे हिसार के लिए रेफर किया गया। सीएससी केंद्र भूना में 52 वर्षीय महेंद्र देवी गांव भेरिया का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया जिसकी बाजू भी फ्रैक्चर हो गई। 

फतेहाबाद रोडवेज डिपो की बस एचआर 62 जेवी 4427 वीरवार शाम को 7 बजे फतेहाबाद से उकलाना के लिए सवारियां लेकर चली थी। लेकिन भूना के पास मोटरसाइकिल चालक को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक शटरिंग और सीट के बीच में फंस गया। बस में 8-10 सवारियों को भी चोटें आई हैं। बस चालक की हालत गंभीर होने के कारण हिसार रेफर किया गया है।  एक्सीडेंट को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static