Roadways Bus Accident: धुंध के कारण खड़े ट्राले से टकराई रोडवेज की बस, 4 यात्री घायल
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:29 AM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : भारी धुंध के चलते हरियाणा रोडवेज की बस खड़े ट्राले से टकरा गई जिसमें बस को भारी नुकसान हुआ और चार यात्रियों को भी चोट लगी। जिन्हें यमुनानगर सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया है।
बस चालक ने बताया कि सुबह वह 7:10 पर यमुनानगर बस अड्डा से कैथल के लिए निकले थे। इसी दौरान जब वह औरंगाबाद के पास पहुंचे तो सड़क में खड़े एक ट्राला, जो धुंध की वजह से नहीं दिख सका से उनकी बस टकरा गई। इसी में तीन-चार सवारी को चोट लगी। वह उन सवारियों को एक निजी वाहन में यमुनानगर सिविल अस्पताल लाए हैं। बस चालक ने कहा कि उस ट्राले में कोई रिफ्लेक्टर टेप या अन्य नहीं था और वह सड़क पर खड़ा था। भारी धुंध की वजह से यह हादसा हुआ है। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।
भारी धुंध के चलते इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं जिसमें भारी नुकसान हो रहा है। इस मामले में क्योंकि बस की स्पीड कम थी, धुंध काफी अधिक थी, बचाव हुआ लेकिन फिर भी कई यात्रियों को चोट लगी और बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)