कुरुक्षेत्र में रोडवेज बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत...गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी BUS
punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 03:27 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के एनएच-44 पर गांव झिरबड़ी पुल पर हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें बस ड्राइवर मुकेश कुमार की मौत गई। हादसे में बस में सवार 15-20 यात्रियों को भी चोटें आई है। सूचना पाकर हाईवे और डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों को बस से बाहर निकालकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान बस चालक मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम डिपो की बस गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस झिरबड़ी गांव के पास पुल पर चढ़ने लगी तो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस बेकाबू होकर पुल से नीचे गिरने लगी, मगर रेलिंग के नीचे गिरने से बच गई। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)