Kaithal Bus Accident: यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 17 यात्री घायल

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 01:57 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के कैथल जिले में लगातार हो रही बारिश फिर हादसे का कारण बन गई है। ताजा मामला गांव कसान के पास से सामने आया, जहां आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस फिसलकर पलट गई। यह बस गांव करोड़ा से नरवाना जा रही थी। हादसे में करीब 17 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत कैथल के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह हादसा सड़क की बेहद खराब हालत और बारिश के कारण मिट्टी के गीला होने की वजह से हुआ। गांव कसान के पास की सड़क बहुत ही खराब है। बारिश होने पर यह रास्ता दलदली बन जाता है, जिससे वाहनों के फिसलने और पलटने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी जगह पर कई हादसे हो चुके हैं। बीते साल की बारिश में दो बसें इसी तरह फिसलकर पलट गई थीं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, ना ही सड़क की मरम्मत कराई गई। इस लापरवाही का खामियाज़ा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

घायल यात्री ने बताया कि हम बस में बैठे थे, बस जैसे ही गांव कसान के पास पहुंची तो अचानक बैलेंस बिगड़ा और बस पलट गई। सब लोग घबरा गए, कई लोगों को चोट लगी। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बस गांव कसान के पास पलट गई है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क की हालत खराब थी और बारिश की वजह से मिट्टी बहुत गीली थी। जांच प्रक्रिया जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static