सिरसा में हरियाणा रोडवेज की मिनी बस पलटी, बाल-बाल बचीं सवारियां
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 05:04 PM (IST)
सिरसा : सिरसा से जमाल-कृतियाना जा रही हरियाणा रोडवेज की मिनी बस किसी वाहन को साइड देते समय अचानक गांव गुडिया खेड़ा और ढुकड़ा के बीच 4 फुट नीचे खेतों में उतर कर पलट गई।
बताया जा रहा है कि चालक शमशेर सिंह व परिचालक मंजीत सिंह हरियाणा रोडवेज की मिनी बस शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सिरसा से सवारियों को लेकर जमाल-कृतियाना जा रहे थे। बस में लगभग 25 से 30 सवारियां सवार थीं। बस पलटते ही सवारियों ने शोर मचा दिया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सवारियों को बाहर निकाला। इसी दौरान लोगों ने डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना पाकर हरियाणा पुलिस की ई.आर.वी. पहुंची और बस में फंसे लोगों को निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक शमशेर सिंह को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)