अफसरों की लापरवाही: बस स्टैंड के अंदर ही बंद हुई रोडवेज की बसें, लाखों रुपए का हो रहा नुकसान

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 04:56 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार): सरकारी विभागों में लापरवाही की खबरें सामने आना कोई नहीं बात नहीं है। मगर फतेहाबाद में लापरवाही का ऐसा वाकिया सामने आया जिससे देख और सुन कर आप भी कह उठेंगे, हद है। दरअसल, अफसरों की लापरवाही के कारण फतेहाबाद डिपो की 109 में 74 बसें बंद पड़ी हैं और पिछले 6 दिनों से बस डिपो परिसर में खड़ी हैं। वजह है रोडवेज बसों का बीमा समाप्त हो चुका है। बीमा खत्म होने की सूरत में बसों को सड़कों पर नहीं चलाया जा रहा। 

PunjabKesari, haryana

इससे जहां एक ओर रोडवेज को 3 से 4 लाख रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि बीमा अवधि समाप्त होने से पूर्व ही प्रशासन को अवगत करवा दिया गया था, मगर रोडवेज प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका यह नतीजा निकला कि आज रोडवेज डिपो को लाखों रुपए नुकसान हो रहा है। रोडवेज कर्मचारियों ने इस मामले की जांच की मांग की है।  

PunjabKesari, haryana

रोडवेज बसों की सर्विस बसें बंद होने के कारण फतेहाबाद की परिवहन सर्विस अब निजी बस आप्रेटरों के सहारे चल रही है। फतेहाबाद से लंबे रूट दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर जाने वाले रूट प्रभावित पड़े हैं। वहीं लोकल सर्विस भी करीब करीब बंद पड़ी हुई हैं। जिस रूट पर दिन में 8 से 10 बार बस सर्विस होती थी वहां केवल एक बार ही सर्विस मिल पा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

PunjabKesari, haryana

स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों में जाने वाले विद्यार्थियों, नौकरी पेशा लोगों और दैनिक यात्री परेशान नजर आ रहे हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से बसें बस डिपो परिसर में खड़ी हैं। रोडवेज प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। रोडवेज प्रशासन की लापरवाही से खफा रोडवेज कर्मचारियों ने आज रोडवेज परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन किया और डीसी कार्यालय पहुंच कर डीसी को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और इस लापरवाही के जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static