रोडवेज की बसों में करना है सफर तो साथ में लेकर जाएं छाता

7/1/2017 4:11:57 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड):हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करना आसान नहीं है। लोग बरसात में छाता लेकर जाते हैं लेकिन कुरुक्षेत्र में यात्री बसों में भी छाता लेकर सफर कर रहे हैं। यदि आप बरसात में हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर कर रहे हैं तो छाता लेकर जाए, नहीं तो गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते भीग जाएंगे। बरसात के दिनों में परिवहन विभाग की करतूत सामने आ रही है। 

दरअसल हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करना खालाजी का घर इसलिए नहीं है क्योंकि बरसात में बसों की छत टपकती है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे दो लोग एक छाते की शेयरिंग करके सफर कर रहे हैं। लेकिन परिवहन विभाग के आला हुक्मरानों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा।

वहीं रोजाना सफर करने वाले जितेंदर शर्मा के मुताबिक बसों की छतें टपकती हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गगन सहगल के अनुसार मानसून आते ही परेशानिया अधिक हो जाती हैं। ड्राईवर रामपाल ने भी स्वीकार किया कि बसों की छत बरसात के मौसम में लीक हो जाती हैं।