7 अगस्त को पूरे भारत में रोडवेज बसों का चक्का जाम

8/1/2018 12:40:51 PM

हिसार(विनोद सैनी):  हिसार में रोडवेज यूनियन की सयुक्त संघर्ष समिति की बैठक हुई जिसमें रोडवेज की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा  गया कि केंद्र सरकार न्यू ट्रासपोर्ट बिल लाने जा रही है और हरियाणा रोडवेज 700 बसों नई बसें ला रही है जिसका रोडवेज कर्मचारी विरोध करते है। यह बैठक यूनियन के चेयरमैन ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि तालमेल कमेटी के साथ सरकार की जो बात हुई थी। उसी समझौते को सरकार लागू करें अन्यथा 7 अगस्त को पूरे भारत में रोडवेज बसों को चक्का जाम रहेगा। उनकी मांग है कि हरियाणा रोडवेज में दस हजार नई बसें सरकार को दी जानी चाहिए। बोल्वो बस पिछली सरकारों ने खरीदी थी ये बसें चल नही रही है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।  सरकार को रोडवेज कर्मचारियों की सभी प्रकार की मांगे पूरी करनी चाहिए।  
 
 

Rakhi Yadav