रोडवेज कर्मचारियों और सरकार में बातचीत सफल, 3 दिनों में तैयार होगा नई नीति का ड्राफ्ट

6/13/2017 8:29:01 PM

चंडीगढ़: रोडवेज कर्मचारियों के साथ सरकार की बातचीत का एक और दौर पूरा हो गया है और इस बार भी बातचीत पहले की ही तरह सफल रही है। हालांकि इस बार परिवहन मंत्री ने 3 दिनों के अंदर अंदर नई पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने का आश्वासन कर्मचारियों को दिया है। चंडीगढ़ में हुई बातचीत में परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार और रेडवेज यूनियन के नेताओं ने हिस्सा लिया।

इस बातचीत में सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को बिना शर्तें पूरी किए निजी परमिट पर बसें चला रहे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही अगले 3 से 4 दिनों में नई पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने का भी आश्वासन दिया है। वहीं दोनों पक्षों में इस सहमति के बाद अब रोडवेज कर्मियों ने परिवहन मंत्री के घेराव का इरादा भी बदल दिया है। अब परिवहन मंत्री के आवास का घेराव रोडवेज कर्मचारी नहीं करेंगे।