सरकार की वादा खिलाफी को लेकर रोडवेज कर्मचारी हुए उग्र, दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

5/6/2018 3:38:33 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): पूरे प्रदेश सहित भिवानी में भी रोडवेज कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को हटाने के आदेश पर दो घंटे धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि एक भी कर्मचारी को हटाया गया तो पूरे प्रदेश के डिपो बंद कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि रोडवेज विभाग में पक्के परिचालकों की भर्ती होने पर विभाग ने कच्चे परिचालकों को हटाने का फरमान जारी किया है। इसके विरोध में प्रदेश भर की रोडवेज कर्मचारी यूनियन लांबद्ध होकर सरकार के विरोध में उतर आई है।

रोडवेज कर्मचारी नेता जयबीर घणघस व राजकुमार दलाल ने बताया कि सरकार हर बार वादा खिलाफी कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में किसी भी डिपो में एक भी कच्चे परिचालकों को हटाया गया तो पूरे प्रदेश के डिपो बंद कर बड़ा आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।
 

Rakhi Yadav