जींद-कैथल रूट पर रोडवेज जीएम ने बिना परमिट की बस पकड़ी, सात हजार रुपए ठोका चालान

10/5/2021 7:08:46 PM

जींद (अनिल कुमार): जींद-कैथल रूट पर बिना परमिट के दौड़ रही एक प्राइवेट बस को रोडवेज जीएम गुलाब सिंह दूहन ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। बस कैथल से जींद आ रही थी और इसमें 65 से ज्यादा यात्री सवार थे। जीएम ने चेकिंग करते हुए बस का परमिट मांगा तो चालक कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) द्वारा बस मालिक को सात हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। इसके बाद बस को छोड़ दिया गया। 

जीएम गुलाब सिंह दूहन ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा से बिना परमिट के यह बस दिखाई दी तो उसे इंपाउंड कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सोमवार सुबह जींद बस अड्डा के एसएस नरोत्तम कौशिक को सूचना मिली थी कि कैथल से जींद की तरफ यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस आ रही है। इस बस का कैथल से जींद का परमिट नहीं है। इस पर नरोत्तम कौशिक ने जीएम गुलाब सिंह दूहन को मामले से अवगत करवाया तो जीएम तुरंत चेकिंग के लिए निकल पड़े। 

शहर में एंट्री करते ही सब्जी मंडी चौक के पास बस की चेकिंग की गई और बस चालक से परमिट मांगा। चालक परमिट दिखाने में नाकाम रहा। बस को वर्कशॉप में ले जाकर खड़ा करवा दिया गया और आरटीए कार्यालय को मामले के बारे में जानकारी दी। आरटीए की तरफ से बस का परमिट नहीं होने पर सात हजार रुपए का चालान कर दिया गया।

सरकार को चपत नहीं लगने देंगे: जीएम
कैथल से जींद आ रही प्राइवेट बस की चेकिंग की थी, जिसका परमिट नहीं होने के कारण उसका सात हजार का चालान करवाया गया है। बिना परमिट की बसों को लेकर कहीं से भी सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाती है। महकमे और सरकार को चपत नहीं लगने दिया जाएगा।

Content Writer

vinod kumar