18 अक्तूबर को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे रोडवेज कर्मचारी

10/7/2020 5:13:51 PM

अंबाला(अमन): किसान से लेकर कर्मचारी हर वर्ग इन दिनों सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है। आज अंबाला में रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने गेट मीटिंग कर आगामी 18 तारीख को परिवहन मंत्री के निवास के बाहर प्रदर्शन करने का एेलान किया वहीं कर्मचारियों ने रोडवेज विभाग के महानिदेशक पर भी कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक रवैये के आरोप लगाए।

रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने बताया कि महानिदेशक रोडवेज विभाग कर्मचारियों और रोडवेज यूनियन के प्रति नकारात्मक रवैया रखते है और कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही जिसके विरोध स्वरूप कर्मचारी परिवहन मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यूनियन की माने तो सरकार के चीफ सेक्रेटरी के पत्र के बावजूद भी महानिदेशक कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बातचीत नहीं करते।

वहीं अंबाला रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले अंबाला की GM रोडवेज को मांगपत्र सौंपा था, जिसके संबंध में जानकारी देते हुए रोडवेज कर्मियों ने बताया कि GM के साथ कई मांगों पर उनकी सहमति बन गई है। जिसके बाद अंबाला में होने वाले धरने को स्थगित कर दिया गया।

Isha