रोडवेज हड़ताल: 12 कर्मचारी अरेस्ट, घाटा दो करोड़ के पार (VIDEO)

10/27/2018 5:20:36 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा रोडवेज की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आज बसों के रूट पर जाने का विरोध कर रहे एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को फरीदाबाद रोडवेज डिपो में तैनात पुलिसकर्मियों ने अरेस्ट कर लिया। जहां रोडवेज के अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए निजी बसें बाहर से मंगवाई हैं, वहीं रोडवेज के अधिकारियों ने पिछले 11 दिनों में हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो को करीब 2 करोड रुपए का नुकसान होने की बात स्वीकार की है।

इतना ही नहीं, रोडवेज के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं के इस आरोप का खंडन किया है किया है कि आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भर्ती की गई है। चालक और परिचालक की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं ने अधिकारियों पर यह आरोप लगाया है कि उनके आवेदन नौकरी के लिए ले लिए गए थे, लेकिन अब उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है।

इन्हीं सब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए पंजाब केसरी की टीम पहुंची बल्लबगढ़ हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम भूपेंद्र सिंह के पास। खास बातचीत वीडियो में देखिए।

Shivam