Roadways Bus: हरियाणा के इस जिले में कल थमेंगे रोडवेज के पहिए, पढ़ लें ये जरूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 03:30 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींदवासियों के लिए जरूरी खबर आई है। जींद जिले में होली और फाग पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ड्यूटी इंस्पेक्टर रामफल शर्मा ने बताया कि जींद जिले में कल होली के त्यौहार पर रोडवेज़ बसें बंद रहेंगी। सुरुक्षा की दृष्टि को देखते हुए रोडवेज़ की बसें कल नहीं चलेगी। सभी सरकारी और प्राइवेट बसें बस स्टेण्ड पर ही ख़डी रहेगी।
ड्यूटी इंस्पेक्टर रामफल ने कहा कि सड़कों पर लोग होली के त्योहार को मनाने के लिए सड़कों पर आ जाते है जिसके कारण बसों पर लोग पानी और कीचड़ तक डाल देते हैं। बस के ऊपर पानी डालने से बस चालक का बेलेंस बिगड़ने का भी खतरा बढ़ जाता है। होली के त्योहार पर लोग नशे में रहते है, जिसके कारण सड़क पर हादसे के ज्यादा कारण बढ़ जाते है। उन्होंने कहा कि लोगों को कल घरों पर ही रहने के आदेश बसें बंद रहेगी, बस स्टेण्ड पर न आएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)