अपहरण कर कार लूटने वाले 2 गिरफ्तार

2/25/2017 5:15:32 PM

रोहतक/कैथल: 20-21 फरवरी को युवक का अपहरण कर कार व पैसे लूटने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व छीने गए रुपए भी बरामद किए गए। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि पवन वासी गांव भालौठ हाल आजादगढ़ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 फरवरी की रात वह पी.जी.आई. एम.एस. से अपने चाचा के घर हनुमान कालोनी में जा रहा था। सुखपुरा चौक के पास गाड़ी रोककर गाड़ी के बाहर खड़ा होकर बीड़ी पीने लगा। बगैर नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल सवार 2 युवक आए तथा आते ही कार की चाबी निकालकर गाड़ी को लोक कर दिया। दोनों युवक जबरदस्ती उसे बाइक के बीच में बिठाकर पूर्व सी.एम. के फार्म हाऊस रोड पर ले गए तथा अंधेरे में बाइक रोककर उसका मोबाइल फोन व पैसे छीनकर उसे जान से मारने की धमकी देकर सुखपुरा चौक की तरफ फरार हो गए। पवन वापस सुखपुरा चौक की तरफ आया तो गाड़ी भी नहीं मिली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया।

प्रभारी थाना शहर निरीक्षक सुनीता के नेतृत्व में प्रभारी पुलिस चौकी सुखपुरा स.उप.नि. हरपाल सिंह व स.उप.नि. अशोक ने 23 फरवरी को छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल रहे आरोपी सोमबीर उर्फ सोमी वासी गांव भैणी चंद्रपाल व सुनील उर्फ शीलू वासी गांव पाक्समा को वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित लाढोत रोड बाईपास से गिरफ्तार किया।पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी सोमबीर बाइक व आरोपी सुनील छीनी गई कार लेकर फरार हो गए। आरोपी सुनील ने लाढोत रोड पर छीनी गई कार से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसमें एक युवक को चोट आई है। आरोपी सुनील मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। आरोपी सुनील व सोमबीर दोनों ट्रक पर ड्राइवरी का काम करते हैं। सुनील की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। सुनील सोनीपत से अवैध रूप से शराब ले जाकर दिल्ली में बेचने का कार्य करता था जिसे दिल्ली पुलिस ने गाड़ी व अवैध शराब सहित काबू किया था। गाड़ी पानीपत से चोरी पाई गई थी।