दिनदहाड़े लुटेरों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, बंदूक की नोक पर लूटे साढ़े 4 लाख रुपए

7/4/2021 12:27:08 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद की अनाज मंडी के पीछे स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट का मामला सामने आया है। लूटेरे ग्राहक सेवा केंद्र से करीब साढ़े चार लाख रुपए की नगदी लूट कर ले गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दिनदहाड़े हुई इस लूट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस  मौके पर पहुंंची और मामले की जांच में जुट गई।


बताया जा रहा है कि अनाजमंडी के पीछे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप बने ग्राहक सेवा केंद्र पर कल दोपहर दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की वारदात में शामिल दोनों युवक बाइक पर आए थे। इनमें से एक युवक जिसने अपने मुंह को कपड़े से कवर किया हुआ था। केंद्र के अंदर आया और रिवाल्वर दिखाकर वहां बैठे लोगों को सारी नकदी बैग में ड़ालने को कहा। युवक के हाथ में रिवाल्वर देख सभी घबरा गए। आरोपी युवक ने दुकान में रखी करीब साढ़े चार लाख रुपए की नकदी लेकर वहां से फरार हो गए। जबकि दोनों लूटेरे वहां रखी बाइकों की चाबियां भी अपने साथ ले गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana