फेसबुक की मदद से पकड़ा चोरी का आरोपी, दुकान के गल्ले से चुराए थे पैसे

5/15/2021 2:24:40 PM

बराड़ा : गांव अधोया में एक दुकान के गल्ले से पैसे चुराने वाले चोर को पीड़ित दुकानदार ने आखिरकार फेसबुक की मदद से ढूंढ ही निकाला। पीड़ित दुकान बृजेश बंसल ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को दोपहर के समय जब वह खाना खाने घर गया हुआ था तो उस समय इस अज्ञात चोर ने दुकान के गल्ले का लॉक तोड़कर गल्ले में रखे लगभग 61 हजार रुपए चुरा लिए थे। यह सभी पैसे श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए रखे हुए थे। चोर की यह करतूत दुकान में लगे - सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। थी।

इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी। इसके अलावा पीड़ित दुकानदार अपने स्तर पर भी चोर का पता लगाने का प्रयास कर रहा था । इसके लिए उसने चोर की फोटो को फेसबुक पर डाला हुआ था। फेसबुक के जरिए उन्हें पता चला कि उक्त चोर झांसा जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला है। जिस पर उन्होंने चोर को झांसा से पुलिस की मदद से पकड़ा। अब स्थानीय पुलिस चोरी के आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगी। वहीं इस बारें थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कल इसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लेने का प्रयास करेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

Manisha rana