24 घंटे में सुलझी नरवाना रोड पैट्रोल पम्प पर डकैती की गुत्थी

10/3/2018 10:34:41 AM

जींद (प्रदीप): जींद डिटैक्टिव स्टाफ पुलिस ने शहर के नरवाना रोड पर अहिरका के पास के पैट्रोल पम्प पर डकैती की वारदात की गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझाकर खाकी के प्रति लोगों का भरोसा जींद में और मजबूत करने का काम किया है। पैट्रोल पम्प पर डकैती डालने वाले 5 युवकों को डिटैक्टिव स्टाफ ने काबू किया है। डकैती की वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि इसी पैट्रोल पम्प का पूर्व कर्मचारी निकला। डी.एस.पी. पवन कुमार और डिटैक्टिव स्टाफ प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अहिरका गांव के पास नरवाना रोड पर आर्य फिङ्क्षलग स्टेशन के सेल्समैन को बंधक बना डकैती डालने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए डिटैक्टिव स्टाफ ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन 5 युवकों ने सेल्समैन को बंधक बनाकर 56 हजार रुपए की नकदी लूटी थी। 

लूट की इस वारदात को सुलझाते हुए जींद की न्यू कृष्णा कालोनी के शिव कुमार उर्फ शिबू, शिव कालोनी के रितेश और जितेश, रोहतक जिले के लाढौत गांव के राजू उर्फ अत्री, रोहतक के ऋषि नगर निवासी संदीप को जींद की न्यू कृष्णा कालोनी से काबू किया गया है। डकैती की योजना न्यू कृष्णा कालोनी के शिव कुमार उर्फ शिबू ने बनाई थी। शिव कुमार उर्फ शिबू नरवाना रोड स्थित फिङ्क्षलग स्टेशन पर पहले चौकीदार था। लगभग 15 दिन पहले उसने वहां से नौकरी छोड़ दी थी। शिव कुमार उर्फ शिबू को फिङ्क्षलग स्टेशन में कैश रखे जाने की पूरी जानकारी थी और साथ ही रात को स्टेशन पर सोने वाले सेल्समैन राजकुमार के बारे में भी पूरी जानकारी थी।  
 

Deepak Paul