आगजनी मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख इस दिन

9/24/2018 6:45:30 PM

पंचकूला(उमंग): रोहतक में जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री के घर आगजनी के मामला में पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में आज सुनवाई हुई। इस मामले में जमानत पर चल रहे आरोपी सीबीआई कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से पेश हुए, वहीं जेल मे बंद आरोपी वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए पेश किए गए। बता दें कि पिछली सुनवाई में सीबीआई ने सीबीआई जज कपिल राठी की कोर्ट में 51 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया था।



इस मामले में अभी 34 आरोपी जमानत पर हैं और 6 आरोपी जेल में बंद हैं, वहीं अन्य 11 लोगों का नाम चार्जशीट में शामिल किया गया था। मामले की अगली सुनवाई अब आठ अक्टूबर को होनी है। यह मामला विशेष सीबीआई जज जगदीप सिंह की कोर्ट में चल रहा है। सीबीआई द्वारा पेश की गई चार्जशीट पर आज कोई कार्यवाई नहीं हुई। अगली सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को सम्मन भेजे जाएंगे। वहीं 27 सितंबर की सुनवाई में आरोपियों को चार्जशिट की कापियां दी जा सकती हैं।

Shivam