रोहतक पी.जी.आई. निदेशक पद के लिए मांगा आवेदन

11/9/2018 10:34:20 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने रोहतक पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज के डायरैक्टर पद के लिए 14 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आवेदक को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) में अनुसूची में शामिल बुनियादी मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए। एम.डी./ एम.एस./ डी.एम./ एम.सी.एच. या किसी भी विशेषता में भारत की मेडीकल काऊंसिल की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 

कम से कम 20 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए, जिसमें से 5 वर्ष वरिष्ठ प्रोफैसर या मेडीकल कालेज या भारतीय मैडीकल काऊंंसिल के मान्यता प्राप्त संस्थान में समकक्ष पद के रूप में होना चाहिए। आवेदक ने शिक्षण या अनुसंधान या पेशेवर योग्यता के क्षेत्र में अधिमानत: राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त किया होना चाहिए।
 

Deepak Paul