हरियाणा स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रोहतक के खिलाड़ियों ने झटके 4 पदक

7/25/2022 4:27:00 PM

रोहतक(दीपक): दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई सातवीं हरियाणा स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रोहतक के 3 खिलाड़ियों ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में 4 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में 300 में से 284 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता और  लक्ष्य खत्री ने भी 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में 300 में से 287 अंक प्राप्त कर एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जबकि अभिमन्यु ने 300 में से 286 अंक लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।  तीनों ही खिलाड़ी अपनी उपलब्धि पर काफी खुश हैं और आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी में जुट गए हैं। वहीं ये तीनों खिलाड़ी रोहतक में होने वाली नॉर्थ जोन चैंपियनशिप और फ्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे खिलाड़ी

मेडल प्राप्त खिलाड़ी  योगेश सिंह और लक्ष्य खत्री ने बताया की 7 वीं प्रदेश स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर वे काफी खुश हैं। अब वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। योगेश अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए क्वालीफाई करने के लिए तैयारी में जुट गए हैं। वही लक्ष्य खत्री और अभिमन्यु दोनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली नार्थ जॉन चैंपियनशिप और फ्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए तैयारी में जुट गए हैं। खिलाड़ियों का कहना है इस प्रतियोगिता में पदक पाकर उनका हौसला काफी बढ़ा है और अब वे और खेल पर ज्यादा एकाग्रता के साथ मेहनत करेंगे। योगेश  सिंह ने बताया कि रोहतक से ही शूटिंग में 24 खिलाड़ियों ने आगे होने वाली चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां से उन्हें कई पदक जीतने की उम्मीद है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha