Women Under-23 ODI Trophy: रोहतक की बेटियों ने हरियाणा को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 05:08 PM (IST)

रोहतक: हरियाणा व कर्नाटक के बीच सोमवार को महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी का प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मुकाबला एसीए क्रिकेट अकादमी ग्राउंड फुलुंग गुवाहटी में खेला गया। इसमें रोहतक की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करके हरियाणा की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। सोनिया मेहंदियां ने 79 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 66 रन बनाए व 9 ओवर में एक मेडन डाला और 38 रन दिए।

तनिषा ओहल्यान ने 77 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। कप्तान शैफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में तीन विकेट लिए और 12 गेंदों पर 18 रन बनाए। हरियाणा ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराया। इस मैच में कर्नाटक की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 217 रन पर सिमट गई। कर्नाटक की ओर से सलोनी ने 30 व मिथिला ने 90 रन बनाए।

 

हरियाणा की ओर से रोहतक की बेटी शैफाली वर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। शैफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की शुरुआत की, लेकिन 25 रन के स्कोर पर 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गई। शैफाली के रूप में हरियाणा का पहला विकेट गिरा।

 

इसके बाद 32 रन पर दूसरा व 71 रन पर तीसरा विकेट गिरा। तीन विकेट गिरने के बाद टीम थोड़ी संकट में दिखी, लेकिन रोहतक की बेटी सोनिया मेहंदियां व तनिषा ओहल्यान ने शानदार बल्लेबाजी की। सोनिया ने 79 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 66 रन बनाए। तनिषा ओहल्यान ने 100 के स्ट्राइक रेट के साथ 77 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। हरियाणा ने 42 ओवर में 219 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static