रोहतक: बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ 39 वें दिन भी छात्रों का हड़ताल जारी, सरकार के गजट नोटिफिकेशन का इंतजार

12/8/2022 10:26:56 PM

रोहतक(दीपक): रोहतक के पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में सरकार के बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ एमबीबीएस छात्रों का आज 39 वे भी धरना जारी है। छात्र पिछले 360 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठे है। इस दौरान छात्रों के प्रतिनिधि अनुज कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ में पिछले महीने 30 को सीएम मनोहर लाल से बॉन्ड पॉलिसी में सुधार को लेकर बातचीत की गई है, लेकिन अभी तक उसके सुधार का कोई गजट नोटिफिकेशन नहीं मिली है।

छात्रों का कहना है कि जो संशोधन हुए हैं। वह नोटिफिकेशन  लिखित रूप में उन्हें नहीं मिला हैं। नोटिफिकेशन मिलने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि आंदोलन खत्म किया जाए या और आगे बढ़ाया जाए। अनुज ने बताया कि आज विश्वविद्यालय कैंपस में हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों की एक कॉन्फिडेंशियल मीटिंग की गई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि जल्द से जल्द सरकार उन्हें पॉलिसी की संशोधित मांगो का गजट नोटिफिकेशन मिलना चाहिए। जिसके बाद छात्र अपनी आगे की रणनीति  तैयार कर सके। उन्होंने बताया की प्रत्येक दिन 10 से 15 छात्र भूख हड़ताल पर बैठते हैं और अभी तक 2022 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने कक्षाओं का रुख नहीं किया है। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma