जनता की सुरक्षा पर रोहतक पुलिस अधीक्षक का बेतुका बयान (Video)

6/22/2018 12:16:53 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): सांपला,  कलानौर व हसनगढ़ में सीरियल लूट कांड में पुलिस की चूक सामने आई है, जिसकी गूंज पुलिस मुख्यालय तक जा पहुंची है और मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की गई है। इस मामले में पुलिस की खूब किरकरी हुई। सुबह 11 बजे लूट के बाद बदमाश कलानौर पहुंचे और तीन घंटे के बाद सांपला में दोबारा बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जिससे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे हो गए कि आखिर पहली वारदात के बाद पुलिस चौकन्नी क्यो नहीं हुर्ई, जबकि कंट्रोल रूम से पूरे जिले को सील करने को भी कहा था। गाडी का नंबर सामने आने के बावजूद भी पुलिस की इतनी बडी लापरवाही सामने आई है कि बदमाश दोबारा से वारदात को अंजाम देकर निकल गए

पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा ने बताया कि व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने माना कि बदमाशों ने एक तरह से चुनौती दी है, जिसे पुलिस ने स्वीकारा है। अपराध जांच शाखा के अलावा सांपला पुलिस व स्पेशल टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल तीन दिन पहले बदमाशों ने कुछ घंटे के अंतराल में ही हथियारों के बल पर लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया था, जोकि अब पुलिस के लिए बडी चुनौती बना हुआ है। 
 

Deepak Paul