Asian Championship में छाई हरियाणा की पहलवान रीतिका, हासिल किया Silver Medal

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:08 PM (IST)

रोहतक: एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रोहतक की पहलवान रीतिका हुड्डा ने 76 किलोग्राम में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। यह प्रतियोगिता जॉर्डन के अम्मान में 25 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही है। 

कोच ने बताया कि सेमीफाइनल में कोरिया की पहलवान सेउयोन जोंग को 10-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन 7-6 से फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कोच ने कहा कि रीतिका ने कुश्ती की शुरुआत 72 किलोग्राम भारवर्ग में की। इसमें दर्जनों मेडल जीते। यह भारवर्ग ओलंपिक में नहीं होने के कारण अब इस खिलाड़ी ने 76 किलोग्राम भारवर्ग में खेलना शुरू किया है।


प्रतियोगिता में अब तक प्रदेश की पहलवानों ने तीन पदक जीतकर नाम रोशन किया है। रीतिका के अलावा 59 किलोग्राम वर्ग में मुस्कान नांदल व 68 किलोग्राम में मानसी लाठर ने कांस्य पदक जीता। कोच मनदीप ने बताया कि रीतिका को पहले राउंड में बाई मिली। दूसरे राउंड में जापान की पहलवान नोडोका यामामोटो को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static