जसिया रैली में जाटों को केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र का प्रलोभन, हर कीमत देंगे आरक्षण(Video)

11/26/2017 5:04:02 PM

रोहतक(ब्यूरो): जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक की रैली को लेकर प्रदेश में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। जसिया रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे। भूमि पूजन के साथ रैली शुरू की गई। वहीं जाट रैली में केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी पहुंचे। बीरेंद्र ने इस दौरान जाटों को प्रलोभन देते हुए कहा कि वे उन्हें हर कीमत पर आरक्षण देकर रहेंगे। वहीं अभय चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र जो आरक्षण देने की बात कर रहे हैं वो चुनावी स्टंट हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले चुनावों में उनकी सरकार बनती है तो सभी मुद्दे वापिस हो जाएंगे। 

यशपाल मलिक ने भी वितमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी रैली को कैप्टन अभिमन्यु ने असफल बनाने का प्रयास किया था। वहीं बीरेंद्र के आरक्षण दिलवाने पर मलिक ने कहा कि यदि वे आरक्षण नहीं दिलवा पाए तो आंदोलन होना तय है। 

जसिया में मलिक की रैली
जसिया में में जाट नेता यशपाल मलिक की रैली है। वे यहां कौशल विकास केंद्र का भूमि पूजन करने वाले है। यशपाल जाट आरक्षण की मांग को लेकर रैलियां करते रहे हैं। उनकी मांग है कि पिछले जाट आंदोलन के वक्त गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा किया जाए। यशपाल पर उनकी ही कम्युनिटी का एक गुट जाट आंदोलन के वक्त जुटाया गया चंदा हड़पने का आरोप लगाता रहा है। यही गुट अभी भी उनकी रैली का विरोध कर रहा है।

क्यों हो रहा है रैलियों का विरोध
जिन दो रैलियों के कारण प्रदेश का माहौल बिगड़ा है। उनके पीछे का कारण भी आपको बताते हैं । दरअसल भाजपा सांसद राजकुमार सैनी लगातार जाट विरोधी बयानबाजियां देते आ रहे हैं और इसी के चलते उनकी लगभग सारी रैलियों में जाट हंगामा करते हैं। तो वहीं दूसरी ओर मलिक जिनसे कंधा मिलाकर कुछ जाट नेता आरक्षण के लिए आंदोलन कर चुके है वहीं अब उन पर आरक्षण के दौरान इकट्ठे हुए चंदे के गबन का आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ मलिक रैली कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विरोधी गुट उस रैली को विफल करने के लिए जसिया पहुंच चुका है । 

पैरामिलिट्री फोर्स की बुलाई 25 कंपनियां
रैलियों को लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। वहीं प्रदेशभर में पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्‌टी रद्द कर दी हैं। राज्य सरकार ने केंद्र से पैरामिलिट्री फोर्स की 25 कंपनियां बुलाई गई हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए डीजीपी बीएस संधू ने पुलिस मुख्यालय पंचकूला के सभी अधिकारियों को पूरे मामले पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखने के लिए अलग सेल बनाई गई है।

इन रूटों पर नहीं चलेगी बसें
हरियाणा रोडवेज प्रशासन ने जसिया रैली को लेकर जींद रूट पर जाने वाली सरकारी बसों को रविवार के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा पानीपत रूट पर जाने वाली बसें रविवार को गोहाना होकर पानीपत नहीं जाएंगी। सभी बसें वाया खरखौदा सीधा जीटी रोड होते हुए पानीपत और आगे जाएंगी। रोहतक डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि बसों का रूट बंद और परिवर्तन सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। यह नियम अगले प्रशासनिक आदेशों तक जारी रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि जींद रूट पर 12 से 13 बसें जाती थी, यह बंद रहेगी। इसके अलावा पानीपत, चंडीगढ़ जाने वाली बसें चलाई जाएंगी। शनिवार को प्रशासन ने डिपो की सात बसों को सुरक्षा के लिए लिया है। इसके अलावा पांच बसों को रविवार को भेजने के लिए रिजर्व रखा गया है। यदि डिमांड होती है तो और बसों को भी भेज दिया जाएगा।

पानीपत-रोहतक रूट पर सोनीपत होकर जाएं
रोहतक के एसपी पंकज नैन ने कहा कि रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे को डायवर्ट किया गया है। रोहतक-गोहाना के बीच जाने के लिए सोनीपत रोड का इस्तेमाल करें। जसिया व जींद रैलियों में जाने वाले आउटर बाईपास का प्रयोग करें। शहर के अंदर से न जाएं।

इंटरनेट सेवाएं ठप्प, धारा 144 लागू
प्रशासन ने जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी जिलों के क्षेत्राधिकार में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्कों पर उपलब्ध कराए जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार से शुरू होकर 26 नवंबर की मध्यरात्रि तक अगले तीन दिनों के लिए निलंबित कर दी हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने रोहतक, जींद सहित कई जिलों में धारा 144 लगा दी है।